Quantcast
Channel: Entertainment Archives - BeyondHeadlines
Viewing all articles
Browse latest Browse all 84

फ़ीफ़ा —2018 : इस दुनिया में नहीं रही भविष्यवाणी करने वाली ‘बाइडाइनर’

$
0
0

BeyondHeadlines Sports Desk

रूस में खेले जा रहे फ़ीफ़ा विश्व कप के 6 मैचों की सटीक भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली की मौत हो गई है.

बता दें कि चीन के पैलेस म्यूजियम में रहने वाली इस बिल्ली का नाम बाइडाइनर था. इस बिल्ली के मौत के बाद पूरे चीन में सोशल मीडिया पर मायूसी का माहौल है.

दरअसल, नारंगी रंग की इस बिल्ली के सामने खाने के दो बाउल रखे जाते थे, जिनके पीछे वर्ल्ड कप टीमों के ध्वज बने होते थे. बिल्ली को जो बाउल पसंद आता था, उसी टीम की जीत होती थी. अर्जेंटीना और नाइजीरिया के बीच मैच की उसकी भविष्यवाणी आख़िरी थी. बाइडाइनर ने अभी तक 6 मैचों की सटीक भविष्यवाणी कर पूरे चीन में काफ़ी लोकप्रिय हो गई थी.

पैलेस म्यूजियम के मुताबिक़ बाइडाइनर बीमार थी. इसी दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.

इस बिल्ली की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पैलेस म्यूजियम ने चीन का ट्वीटर कहलाने वाला प्लेटफॉर्म यानी चीन के वेइबो पर उसका अकाउंट भी बना दिया था. इस मौत के बाद चीन के कई लोग सदमे में हैं. और वेइबो पर दस हज़ार से अधिक प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 84

Trending Articles